137 students got tablets, smiles spread on their faces | 137 छात्र-छात्राओं को मिला टैबलेट, चेहरों पर छाई मुस्कान: वक्ता बोले- सरकार से छात्रों को मिल रहा डिजिटल समर्थन, शिक्षा में तकनीकी बदलाव का दौर – Amethi District News

अमेठी। जिले के संग्रामपुर ब्लॉक स्थित बृजराज सहोदरा महाविद्यालय में शासन के निर्देश पर 137 एमए पास आउट छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उमेश कुमार सिंह और विद्यालय प्रबंधक लाल बहादुर सिंह की मौजूदगी में छात्रों को ट
.
सरकार की पहल से छात्रों को मिल रहा डिजिटल समर्थन
प्रदेश सरकार के निर्देश पर एमए पास आउट छात्रों को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है, ताकि वे अपनी शिक्षा को और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त बना सकें। इसी क्रम में संग्रामपुर ब्लॉक के बृजराज सहोदरा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 137 छात्रों को टैबलेट दिए गए।
टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और उनके इस कदम को सराहा। कालेज प्रबंधक लाल बहादुर सिंह ने कहा, “137 टैबलेट कॉलेज को प्राप्त हुए थे, जिन्हें सभी छात्रों को वितरित कर दिया गया है।”
शिक्षा में तकनीकी बदलाव का दौर
कार्यक्रम में कालेज प्रिंसिपल अर्पित शुक्ला ने भी कहा कि शासन द्वारा भेजे गए सभी टैबलेट छात्रों को वितरित किए गए हैं, जिससे छात्रों की डिजिटल शिक्षा को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर नोडल प्रभारी ताज मोहम्मद भी कार्यक्रम में मौजूद थे।


