Villagers caught the bike riding chain snatcher | बाइक सवार चेन स्नेचर को ग्रामीणों ने पकड़ा: दिनदहाड़े महिला से की थी लूट, भागते समय अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा – Barabanki News

बाराबंकी के के सफदरगंज थाना क्षेत्र में सुरवाकुटी के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। घटना उस समय हुई जब महिला अंतिम संस्कार से लौटते समय ई-रिक्शा में सवार थी। युवक ने झपट्टा मारकर महि
.
महिला सुरवाकुटी के पास से गुजर रही थी जब बाइक सवार युवक ने उसकी चेन खींची। भागने के दौरान उसकी बाइक लड़खड़ा गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। पकड़े जाने के डर से युवक खेतों की ओर भागा, लेकिन खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
ग्रामीणों की मुस्तैदी से पकड़ा गया आरोपी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना पता कोठी थाना क्षेत्र के सेमरांवा कस्बे का बताया और स्वीकार किया कि उसने चेन स्नेचिंग की थी। सफदरगंज पुलिस ने आरोपी युवक से महिला की सोने की चेन बरामद कर ली है। युवक को थाने ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना में ग्रामीणों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की है। वहीं, महिला की चेन बरामद होने पर उसने पुलिस और ग्रामीणों का आभार जताया। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और इस तरह की घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की अपील की है।