FIR against 4 people including lover in Bareilly | बरेली में प्रेमी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR: पति ने पत्नी पर लगाया फर्जी दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देने का आरोप – Bareilly News

बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक महिला के पीएसी के जवान से संबंध हो गए तो वह अपने ही पति को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। धमकी से परेशान पति ने एसएसपी दफ्तर आकर पूरे मामले की शिकायत की है। इसके बाद किला पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मु
.
उसने अपनी पत्नी को काफी समझाया और कहा कि इन बातों से समाज में मान सम्मान खराब होता है। इसके बावजूद वह नहीं मानी। बेटी पैदा होने के बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। उसकी पत्नी मौका पाते ही सिपाही से फोन पर बात करने के साथ मुलाकात करने जाया करती थी। जब उसने मिलने और फोन पर बात करने का विरोध किया तो उसने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित ने मीडिया को बताया कि जब उसने अपने ससुरालियों को इस बात को बताया तो वह भी लड़ने को उतारू हो गए। अब उसे उसकी पत्नी का मौसा भी धमकी दे रहा है। इन बातों से वह डिप्रेशन में आ गया है। वहीं युवक ने अपनी पत्नी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने में महिला और उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।