Dispute over playing songs on DJ, wedding procession returned | DJ पर गाना बजाने को लेकर विवाद, लौटी बारात: प्रतापगढ़ से औरैया आए थे बाराती, दूल्हन के पिता ने कहा- आज होगी शादी – Amethi District News

अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संभावा में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।
.
आइए जानते हैं पूरा मामला… यह मामला इन्दई का पुरवा गांव का है, जहां नंदलाल कोरी की बेटी की शादी प्रतापगढ़ के थानीपुर निवासी सूरज कोरी के साथ तय हुई थी। गुरुवार रात बारात पहुंची, लेकिन जनवासे में डीजे पर गाना बजाने को लेकर पहले नोकझोंक हुई, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों में आपसी मारपीट हो गई। इसके बाद बाराती बिना शादी किए ही लौट गए।
बारातियों में आपस में हुआ था झगड़ा
दुल्हन के पिता नंदलाल ने बताया, “बारातियों में आपस में ही झगड़ा हुआ। इसके बाद बिना शादी किए बारात वापस लौट गई। लड़के और उसके पिता से बात हो चुकी है। वर पक्ष आज फिर वापस आएगा और शादी होगी।” बारात लौटने के बाद दुल्हन के परिवार में मायूसी छा गई। गांव में भी यह चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, वर पक्ष के आश्वासन के बाद दोनों परिवारों में शादी को लेकर फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है।