The girl’s family members beat up the boyfriend in the police station | युवती के परिजनों ने प्रेमी को पुलिस चौकी में पीटा: अलीगढ़ की ज्वालापुरी पुलिस चौकी में हुआ हंगामा, मारपीट के समय खाली पड़ी थी चौकी – Aligarh News

युवती के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र की ज्वालापुरी पुलिस चौकी में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां एक युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती रही और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
.
लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के समय पुलिस चौकी में कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई और वह दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले आई। देर शाम तक दोनों पक्षों से पूछताछ होती रही।
पुलिस चौकी में हंगामे के दौरान कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।
4 महीने पहले हुई थे दोनों की दोस्ती
गांधीपार्क थाना क्षेत्र के रावणटीला निवासी एक युवती की 4 महीने पहले महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप विहार निवासी युवक के साथ दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों बातचीत करने लगे। दोनों बीच-बीच में एक दूसरे से मिलते भी थे।
इस बात की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और उसका घर के बाहर निकलना भी बंद करा दिया। इसी बीच युवक गुरुवार को युवती के मुहल्ले में पहुंच गया था और उसके घर के आसपास घूम रहा था। युवक को घूमते देख युवती के परिजनों को संदेह हुआ, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।

मारपीट के दौरान लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
युवक का मोबाइल देख रहे थे युवती के परिजन
युवती के परिजनों ने युवक और उसके दोस्त को पकड़ लिया। वह उसका मोबाइल चेक करना चाह रहे थे और यह देखना चाहते थे कि युवक के फोन में उनकी बेटी का नंबर है या नहीं। युवक ने अपना फोन दिखाने से इनकार कर दिया।
फोन दिखाने से मना करने पर युवती के परिजन भड़क उठे और उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया। जब युवक के दोस्त ने बीच बचाव कराने की कोशिश की तो परिजनों ने उसे भी जमकर पीटा। पुलिस चौकी पर ही काफी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग नजारा देखकर मजे लेते रहे।

युवती के परिजनों ने युवक के साथ उसके दोस्त को भी पीटा
पुलिस को नहीं मिली है कोई तहरीर
ज्वालापुरी पुलिस चौकी गांधीपार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। हंगामे के बाद गांधीपार्क पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी, जिसके बाद पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
सीओ सेकंड एसके तोमर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मोबाइल देखने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।