उत्तर प्रदेश

Theft in the house of an inspector posted at the Home Guard Headquarters in Lucknow | लखनऊ में होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर चोरी: सरकारी पिस्टल सहिता जेवर ले गए चोर, दिनदहाड़े चोरों ने की घटना – Lucknow News

लखनऊ में होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर चोरी हो गई। घटना उस दौरान हुई जब वो ऑफिस गए थे। उनका परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। इंस्पेक्टर ने बताया चोरों ने घर में रखे जेवर व सरकारी पिस्टल गायब कर दी। पुलिस केस दर्ज करके जांच कर

.

मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले ब्रृजेश कुमार यादव होमगार्ड में इंस्पेक्टर हैं। शांति नगर घुसवल कला सुशांत गोल्फ सिटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह होमगार्ड मुख्यालय में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। ब्रृजेश बताया कि 27 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे घर से होमगार्ड मुख्यालय ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गांव गया है।

ड्यूटी के बाद जब वो घर लौटे तो घर की लाइट जल रही थी जबकि वो लाइट बंद करके गए थे। अंदर गए तो ताला टूटा मिला और अलमारी का लॉक भी टूटा था। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी उनकी सरकारी पिस्टल व लाखों रुपए के जेवरात, नगदी और तीन मोबाइल फोन गायब थे।

घटनास्थल का निरक्षण कर फिंगर प्रिंट जुटाए

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया। वहां से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। जिसके आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button