Woman dies due to drowning in Prayagraj | प्रयागराज में डूबने से महिला की मौत: खेत जाने के लिए निकली थी, पैर फिसलने से तालाब में गिर गई – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज। यमुनानगर अंतर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पूरा, पवर गांव में मंगलवार की शाम एक दुखद घटना सामने आई है। शाम को घर से शौच के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला तालाब में गिरकर डूब गई। जब तक ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। स
.
घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पूरा, पंवर गांव की सुगनी देवी (60 वर्ष) पत्नी मन्ना लाल बिंद मंगलवार शाम को शौच के लिए घर के समीप स्थित तालाब की ओर गई थीं। शाम लगभग 5 बजे पानी के पास जाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में गिरकर डूब गई।
जब वो काफी देर तक नहीं लौटी तो घरवाले उस खोजने लगे। किसीने बताया कि वो तालाब की तरफ शौच के लिए गई थी। परिवार के लोग भाग कर तालाब के किनारे पहुंचे तो वहा उसका एक पैर का चप्पल पड़ा मिला। उसके आधार पर तालाब में तलाश की गई। कुछ देर बाद उसकी लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।