Chaos after the death of two youths in a road accident | सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद बवाल: अमरोहा में परिजनों ने शव रखकर स्टेट हाईवे किया जाम, हत्या का लगाया आरोप – Amroha News

अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के हादीपुर कलां गांव में बीती रात बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में नरेंद्र और हिमांशु की मौत हो गई, जबकि राजेंद्र का उपचार जारी है। पीएम के बाद जब दोनों शव गांव पहुंचे तो गांव में मात
.
अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी दौरान गुस्साए परिजनों ने शवों को उठाकर गांव के बाहर सड़क पर रख दिए और जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर हत्या की है।
घटना की जानकारी के अनुसार, हिमांशु, नरेंद्र, और राजेंद्र तीनों युवक हादीपुर कलां के रहने वाले हैं और मजदूरी का काम करते हैं। शनिवार को ये तीनों युवक मजदूरी करने रजाकपुर गए थे और देर शाम गांव लौट रहे थे। रास्ते में दो बाइकों पर सवार इन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु और राजेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। हिमांशु ने भी अस्पताल जाते रास्ते में दम तोड़ दिया।

घटना के बाद, परिजन दोनों शवों को लेकर नौगावां सादात थाने पहुंचे और उनका पोस्टमॉर्टम कराया। रविवार को शव पोस्टमॉर्टम के बाद गांव पहुंचे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने इस हादसे को हत्या बताते हुए धनौरा मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक सड़क पर शव रखकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। वे यह चाहते थे कि इस हादसे को हत्या माना जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

नौगावां सादात इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। रात को एक्सीडेंट की सूचना दी गई थी, लेकिन अब परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गुस्साए परिजनों को शांत कर शवों का अंतिम संस्कार करने की अपील की गई। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।
मृतक युवकों के फोटो…

