Pradhan’s husband bought land in five names | प्रधान पति ने पांच नामों से खरीदी जमीन: दो नामों से वोट भी लिए, औरैया में थाना दिवस पर शिकायत देख SDM भी भौचक्के – Auraiya News

औरैया के शनिवार को थाना बेला में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें औरैया मुख्यालय से एसडीएम हरीश चंद्र थाना बेला पहुंचे और शिकायतें सुनीं। इस दौरान राजस्व संबंधित कुल 14 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। वह
.
दो अलग-अलग नामों से वोट भी बनाए
इस दौरान एसडीएम के पास गांव जिंदपुर मौजा बरौली निवासी महेश चंद्र एक ऐसी शिकायत लेकर पहुंचे, जिसे देख खुद एसडीएम भी भौचक्के रह गए। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत बरौली की मौजूदा प्रधान उमा देवी व उन्ही के दूसरे नाम उषा देवी के नाम से ग्राम पंचायत हर्दू में पट्टा किया गया है। वहीं प्रधान के पति राज नारायण ने भी वर्ष 2001 में सरमन बाबू नाम से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। इसके बाद वर्ष 2011 में उसी व्यक्ति ने राजनारायण नाम से प्रधान का चुनाव जीता।
शिकायत में बताया गया कि राज नारायण ने अपने अलग-अलग नामों सरमन, सरमन सिंह, सरमन बाबू, सरमन लाल और राज नारायण से अलग-अलग जगहों पर जमीनें खरीदीं। दो अलग-अलग नामों से वोट भी बनाए। शिकायतकर्ता ने एसडीएम के समक्ष साक्ष्य से संबंधित सभी दस्तावेज भी पेश किए।
जांच के आदेश, सभी नामों पर जारी होगा नोटिस
एसडीएम ने प्रभारी थानाध्यक्ष मूलेन्द्र सिंह चौहान को मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेशित कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मूलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सभी नामों को दर्जकर नोटिस जारी किए जाएंगे। शिकायत सही मिलने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।