Juna Akhara installed the religious flag in the fair area | जूना अखाड़ा ने मेला क्षेत्र में किया धर्म ध्वजा स्थापित: महाकुंभ मेला क्षेत्र में जूना अखाड़ा के संत हुए शामिल, वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच हुआ आयोजन – Prayagraj (Allahabad) News

महाकुंभ में धर्म ध्वजा की स्थापना करते जूना अखाड़ा के संत।
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की तरफ से भी लगातार तैयारियां चल रही है। इस बीच शनिवार को सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़ा की तरफ से मेला क्षेत्र में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस दौरान जूना अखाड़ा के संतों के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
.
धर्म ध्वजा का पूजन करते जूना अखाड़ा के संत।
विधि विधान से हुआ पूजन मेला क्षेत्र में जूना अखाड़ा की तरफ से धर्म ध्वजा की स्थापना के पूर्व विधि विधान के साथ पूजन किया गया। संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धर्म ध्वजा पर तिलक और फूल, अच्छत करके उसका पूजन किया। उसके बाद धर्म ध्वजा को मेला क्षेत्र में स्थापित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि धर्म ध्वजा सनातन का प्रतीक है। इसी कारण इसकी स्थापना पूरे विधि विधान के साथ होती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए वह मेला प्रशासन से बात करेंगे। अखाड़ों की तरफ से महाकुंभ की तैयारियां जारी है। जिससे उसको भव्य और दिव्य बनाया जा सके।

चार हजार हेक्टेयर में बसेगा मेला प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को इस बार चार हजार हेक्टयर में बसाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों को भूमि का आवंटन किया जा चुका है। इसके बाद अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटन किया जाना है। मेला प्रशासन की तरफ से वर्तमान में संगम नोज के पास जमीन का समतली करण कराया जा रहा है। जिससे मेला बसाने की प्रक्रिया शुरू हो सके।