उत्तर प्रदेश

ayodhya. Tears of joy flowed due to the commendable work of Ayodhya police | अयोध्या पुलिस के सराहनीय कार्य से छलक उठे खुशी केआंसू: दर्शन करने आए हापुड़ के छात्र का बैग रिक्शा पर छूट गया,पुलिस ने एक घंटे के भीतर बरामद किया – Ayodhya News

लता चौक स्थित नयाघाट पुलिस चौकी पर अयोध्या दश्रन करने आए छात्र को उसका लापता बैग सौंपते कोतवाल मनोज शर्मा और चौकी इंचार्ज विजयंत मिश्र।

अयोध्या पुलिस के एक सराहनीय कार्य की जमकर प्रसंशा हो रही हे।यूपी के हापुड़ जिले का छात्र जो कि अयोध्या दर्शन के लिए आया हुआ था।गुरुवार को उसका ट्राली बैग् ई रिक्शा से उतरते समय उसी वाहन पर छूट गया।उसने इस बात की जानकारी तुरंत अयोध्या कोतवाली पुलिस को

.

.अयोध्या में दर्शन करने आया छात्र शनि नागर जिला हापुड़ यूपी का निवासी है। वह बिहार में पढ़ाई करता है। वह अयोध्या दर्शन को आया था कि नयाघाट में यात्रा करते हुए एक टैक्सी पर उसका ट्राली बैग छूट गया था। इसकी सूचना उसने अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा को दिया। उन्होंने तुंरत एक्शन लेते हुए। सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी को सर्च किया। गाड़ी पर अंकित नंबर से वाहन चालक का पता चला और छात्र शनि नागर का ट्रॉली बैग मिल सका।

अयोध्या कोतवाली पुलिस के सामने जब छात्र ने अपना बैग चेक किया उसमें रखा लैंप टॉप और पूरा सामान पूरी तरह सुरक्षित मिला। छात्र शनि नागर ने अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा व उनकी टीम अयोध्या पुलिस के कार्य को सराहा, हर्ष प्रकट किया तथा पुलिस को बार-बार धन्यवाद दिया।

बताते चले कि अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा अपने मानवीय कार्यों और तुरंत एक्शन की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।उन्होंने कार्तिक परिक्रमा और पूर्णिमा मेले के दौरान करीब एक दर्जन बिछुड़े बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।पुलिस के आला अधिकारियों को भी अक्सर कोतवाल मनोज शर्मा की सक्रियता को लेकर उनकी प्रशंसा करते सुना जाता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button