Farmers blocked the road in Saharanpur | सहारनपुर में किसानों ने रोड जाम किया: डीएम से पर मिलने पहुंचे थे, ऑफिस पर नहीं मिलने पर सड़क पर बैठे किसान – Saharanpur News

सहारनपुर में कलेक्ट्रेट ऑफिस में डीएम के नहीं मिलने पर किसान सड़क पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक बैठक की। मीटिंग के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे थे। लेकिन डीएम के ऑफिस पर न मिलने के कारण किसान आक्रोशित हो गए। स
.
सड़क पर बैठे किसानों को समझाते हुए एडीएम एफ.रजनीश मिश्र।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक मीटिंग की। किसानों मीटिंग में मांगों को लेकर चर्चा की। मीटिंग के बाद किसान डीएम कार्यालय पहुंचे। लेकिन डीएम कार्यालय में नहीं मिले। जिसके बाद किसान भड़क गए। वे डीएम को ही ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड़े रहे। लेकिन डीएम नहीं पहुंचे।
किसान इस बात से नाराज हो गए। सभी किसान कलेक्ट्रेट से बाहर चले गए। कलेक्ट्रेट तिराहे पर बैठ गए। किसानों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया और लोगों के वाहनों को रोक दिया। जिस कारण जाम लग गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान नहीं माने। करीब 10 मिनट के बाद एडीएम एफ.रजनीश मिश्र मौके पर पहुंचे।
एडीएम एफ.रजनशी मिश्र ने किसानों को सड़क से उठवाया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। जाम खुलवाया गया। लोगों की गाड़ियों को निकाला गया। एडीएम एफ. किसानों को अपने ऑफिस में ले गए। उन्होंने किसानों को ज्ञापन लिया। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले की तीन गन्ना मिलों पर करीब 91 करोड़ रुपए बकाया है। जिसका शीघ्र भुगतान किया जाए।
किसानों ने कहा-2024-25 को गन्ना भुगतान कम से कम 400 रुपए प्रति क्विंटल कराया जाए। विद्युत विभाग द्वारा किसानों व उपभोक्ताओं के खिलाफ चल रही उत्पीड़न की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। किसानों ने गेंहू की बुआई के लिए जिले में डीएपी व यूरिया उपलब्धता कराने और हाईवे के किनारे सर्विस रोड से चक मार्गों को जोड़ने की मांग की।