Ghazipur SP gave instructions to take action against goons and mafias | गाजीपुर एसपी ने गुंडा-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई दिए निर्देश: थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर की जनसुनवाई और ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा – Ghazipur News

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में देर शाम सैनिक सम्मेलन किया गया। सैनिक सम्मेलन में एसपी द्वारा पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
.
सैनिक सम्मेलन के बाद सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की गई।
एसपी ने इस दौरान थाना क्षेत्र वार होने वाले विभिन्न अपराधों तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। महिला संबंधी अपराधों, टॉप-10, गुंडा, माफियाओं तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष निगाह रखी जाए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की मुस्तैद रहे। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।

साथ ही जनसुनवाई, आईजीआरएस में आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की। कहा कि जनसुनवाई और आइजीआरएस के जरिए आए प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित किया जाए। ऑपरेशन त्रिनेत्र की भी जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक में मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।