Uttar Pradesh Big Breaking News Updates Today Live Agra Ayodhya Lucknow Meerut Kanpur Varanasi Prayagraj | LIVE यूपी की बड़ी खबरें: आगरा में सचिव से 3 लाख लूटे, बाइक में टक्कर मार गिराया; बैग लेकर भागे – Uttar Pradesh News

आगरा में सहकारी समिति के सचिव को बदमाशों ने टक्कर मारकर गिरा दिया। उनका 3 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए। थाना शमसाबाद के कौलारा कला सहकारी समिति में मुकेश कुमार सचिव है। मुकेश ने बताया- बैग में करीब 3 लाख रुपए कैश था।
.
मंगलवार रात को वो खाद बिक्री का कैश लेकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में लुहारी टंकी के पास दो बाइक पर बदमाश आए। बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे वो गिर पडे़। इसके बाद बदमाशों ने पीटा और बैग लूटकर फरार हो गए। ACP गिरीश कुमार का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…
बांके बिहारी में दर्शन करते श्रद्धालु की मौत: भगवान के हाथ जोडे़, प्रसाद खाया…फिर अचानक गिरे तो उठे नहीं
ये तस्वीर रणधीर को हार्ट अटैक आने के दौरान की है। परिजन शव जालंधर ले गए हैं।
मथुरा बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत हो गई। पंजाब के जालंधर से रणधीर तलवार(72) अपनी बेटी और दामाद के साथ मथुरा आए थे। मंगवार शाम को लाइन में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े। परिजन उनको हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बुजुर्ग श्रद्धालु रणधीर भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। अचानक गिर गए, लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह नहीं उठे। पढ़ें पूरी खबर…