उत्तर प्रदेश

The mustard crop standing on the confiscated land was ploughed | कुर्क जमीन पर खड़ी सरसों की फसल जुतवाई: फर्रुखाबाद में नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई, पॉलीथिन से बनी झोपड़ी भी तोड़ी – Farrukhabad News

फसल पर ट्रैक्टर चलवाते नायब तहसीलदार।

फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे द्वारा कब्जाई गई कुर्क जमीन पर सरसों की फसल खड़ी को सोमवार को नायब तहसीलदार ने ट्रैक्टर लगवाकर जुतवा दिया। इतना ही नहीं खेत में पॉलीथिन से बनी एक झोपड़ी को भी ध्वस्त करा दिया। इस दौरान पुलिस और राजस्व की टीमें भी मौके

.

बता दें कि सह जमीन वक्फ श्री हनुमान जी महाराज मंदिर की थी, जिसे माफिया ने राजस्व अभिलेखों में अपने नाम करवा लिया था। वक्फ के मुख्तयार आम एकलव्य कुमार ने माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी, जिसके बाद इस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया और जिलाधिकारी के आदेश पर जमीन को कुर्क कर तहसीलदार सदर के सुपुर्द कर दिया गया था।

फसल की कटाई के दौरान विरोध

इस आदेश के बावजूद, एकलव्य कुमार ने इस जमीन पर सरसों की फसल उगा दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार और पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चला कर फसल को जुतवा दिया। जब एकलव्य और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। करीब दो घंटे में पूरी फसल को जुतवा दिया गया।

नायब तहसीलदार की सफाई

नायब तहसीलदार सनी कनौजिया ने बताया कि कुर्क की गई जमीन पर किसी भी प्रकार की फसल बोना अवैध है। चूंकि इस जमीन पर सरसों की फसल बोई गई थी, इसलिए उसे जुतवाया गया। पुलिस और प्रशासन ने पूरी कार्रवाई के दौरान पूरी सतर्कता बरती और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button