Appeal for cooperation in voting by taking out a flag march | फ्लैग मार्च निकालकर मतदान में सहयोग की अपील – Fatehpur News

फतेहपुर| नाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने फतेहपुर बाजार में रविवार को पदयात्रा निकालकर लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने सभी घरों व दुकानों लोगों से आशीर्वाद मांगा। कहा कि नाला विधानसभा का सर्वांगीण विकास चाहते हैं तो
.
भास्कर न्यूज | फतेहपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को फतेहपुर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च ने फतेहपुर मोड़, बस स्टैंड, हाई स्कूल, फुटानी चौक, हटिया व मुख्य बाजार होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। पुलिस टीम और जवानों ने लोगों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बताया गया फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर मतदान कर सकें। इस दौरान आम जन से यह भी अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करे, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें ।