Thieves became a challenge in Azamgarh | आजमगढ़ में चोर बने चुनौती: 48 घंटे के भीतर दूसरी चोरी की घटना दो दिन पूर्व हुई थी 6 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस फॉरेंसिक टीम खाली हाथ – Azamgarh News

आजमगढ़ में चोर बने चुनौती 48 घंटे में दूसरी चोरी।
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक किस कदर व्याप्त है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 48 घंटे पहले शिक्षक दंपति के घर 6 लाख से अधिक की हुई चोरी का खुलासा अभी हुआ नहीं की सटीक चोरों ने रविवार को एक बार फिर से चोरी की घटना
.
इस मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि अभी इन दोनों घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। इसे समझा जा सकता है कि जीयनपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं। यदि एक माह की घटनाओं पर नजर डाली जाए तो जीयनपुर थाना क्षेत्र में चोरी किया तीसरी बड़ी घटना है। इन चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम अभी खाली हाथ हैं।
दो दिन पूर्व हुई थी शिक्षक दंपति के घर चोरी
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बैल बाजार के पास दो दिन पूर्व शिक्षक दंपति के घर धावा बोलकर चोरों ने 6 लाख से अधिक के सोने और चांदी के जेवराज चुरा लिए थे मामले की जानकारी मिलने के बाद जीयनपुर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इन चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। इसके बाद चोरों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
बरदह थाने में हुई लूट का भी नहीं चला पता
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के एक दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस खाली हाथ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन घटनाओं का खुलासा कब तक कर पाती है।