उत्तर प्रदेश

Balrampur DM reprimanded the officers during the review | बलरामपुर डीएम ने समीक्षा में अफसरों को लगाई फटकार: 3 माह से खराब रैंकिंग वालों अफसर के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के दिए निर्देश – Balrampur News

बलरामपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम पवन अग्रवाल ने समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की प्रगति एवं रैंकिंग की समीक्षा हुई। जिसमें तमाम ऐसे विभाग मिले हैं। जिनकी रैंकिंग लगातार 3 महीने से खराब चल रही है।

.

इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए और संबंधित को फटकार लगाते हुए। तीन माह से खराब रैंकिंग वाले अफसरों के खिलाफ शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।

विभागों का खराब स्थिति बनी

शुक्रवार शाम समीक्षा के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागों की संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की हिदायत दी। इन विभागों का खराब स्थिति बनी हुई है। लगातार पिछले तीन महीने से सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध शासन में पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि निरंतर सीएम डैश बोर्ड की निगरानी करते रहें। अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदनों का निस्तारण करें। सभी अधिकारी सीएम डैश बोर्ड पर योजनाओं से संबंधित डाटा फीड करते समय अच्छी तरह से देख ले। समय से डाटा फीड करें। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गुप्ता, सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button