उत्तर प्रदेश

Missing receptionist in Meerut found in Delhi | मेरठ में लापता रिसेप्शनिस्ट दिल्ली से हुई बरामद: घरवालों ने जताई थी अपहरण की आशंका, 24 नवंबर को होनी है सगाई – Meerut News

मेरठ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी लापता युवती शुक्रवार देर शाम पुलिस ने बरामद कर ली। युवती को दिल्ली से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए युवती की लोकेशन को ट्रेस किया इसके बाद उसे घरवालों से बातचीत कराई। पुलिस जब तक यु

.

बता दें कि गुरुवार को लापता हुई युवती का बैग और स्कूटी देर रात नाले के पास मिला है। वहीं युवती के घरवालों ने बेटी के किडनैपिंग की आशंका जताई थी। गुरुवार देर रात युवती के किडनैपिंग की सूचना पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहीं सूचना पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द युवती को ढूंढ़ने के लिए कहा। युवती के लापता होने पर लोगों ने किया हंगामा एक प्ले जोन सेंटर से स्कूटी से घर वापस आ रही युवती रहस्मय तरीके से लापता हो गई है। युवती की स्कूटी, मोबाइल व बैग कसेरू बक्सर नाले के पास पड़ा मिला। देर रात तक युवती घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने तलाश की। स्कूटी व सामान मिलने पर अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। युवती की तलाश में देर रात तक भगतलाइन, कसेरू बक्सर नाले व आसपास पुलिस का सर्च अभियान चलाया गया।

ऑफिस से वापस नहीं लौटी पुलिस सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी एक पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 24 बेटी गंगानगर के गंगानगर के प्ले जोन गेमिंग सेंटर रंबल-डंबल में रिसेप्शनिस्ट है। वह ज्यूपिटर स्कूटी से सेंटर से घर आती जाती है। स्वजन ने बताया कि शाम 9.10 बजे बेटी सेंटर से स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आई तो स्वजन ने सेंटर फोन किया। वहां से उसके 9 बजे जाने की बात बताई तो स्वजन उसे तलाशने निकल गए। उन्हें बेटी की स्कूटी, बैग व मोबाइल कसेरू बक्सर नाले के पास डिवाइडर रोड पर पड़ा मिला। उन्होंने तत्काल गंगानगर थाना पुलिस को बताया। इसके बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस,गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी।

देर रात तक नहीं मिला था सुराग सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस को युवती का सुराग नहीं मिला। कैंट व सरधना विधायक घंटों मौके पर जमा रहे। सैंकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सेंटर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

10 नवंबर को हुई थी मंगनी, 24 नवंबर को होनी है सगाई पुलिस के अनुसार युवती की 10 नवंबर को मवाना के एक युवक से मंगनी हुई थी। 24 नवंबर को उसकी सगाई होनी है। वहीं घरवालों ने बेटी के किडनैपिंग और हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस युवती के फोन के साथ ही घटनास्थल के आसपास मोबाइल की लोकेशन तलाश रही थी। सर्विलांस टीम भी जांच कर रही थी। पुलिस स्वजन व सेंटर के लोगों से जानकारी करने के बाद युवती तक पहुंची। कैंट विधायक अमित अग्रवाल व सरधना विधायक अतुल प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी भी ली थी।

पुलिस का कहना है एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी। शुक्रवार को देर शाम युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है, बाकी युवती से पूछताछ की जा रही है उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उसके फोन की भी जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button