Fire broke out on the second floor of BSNL office | बीएसएनएल कार्यालय की दूसरी मंजिल में लगी आग: बंदरों ने पानी का पाइप केबिल पर गिराया, शाॅर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा – Farrukhabad News

फर्रुखाबाद में बीएसएनएल के कार्यालय में गुरुवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे कार्यालय में रखे अभिलेख सहित अन्य सामान जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आप पर काबू पाया। कादरीगेट थाना क्षेत्र में लालगेट तिराहा के करीब बीए
.
पाइप टूटकर पास मे ही लगी केबिल पर जा गिरा। जिससे शार्ट सर्किट होने से दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग से बीएसएनल कार्यालय में हड़कंप मच गया। आग से कमरे में रखे कागजात जलकर राख हो गए। सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि कोई महत्वपूर्ण अभिलेख नहीं जले हैं।
आग लगने से सिम के फार्म आदि जले हैं, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। बंदरों के केबिल तोड़ने से शार्ट सर्किट से कार्यालय की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी। अधिकारी ने बताया आग लगते ही काबू का प्रयास किया गया। बाद में दमकल की गाड़ी आ गई।
देखें तस्वीरें…

