UP VS Karnataka Ranji Match in Lucknow,Bad start for UP, 4 wickets fell for 26 runs, won the toss and chose to bat first | लखनऊ में यूपी VS कर्नाटक रणजी मैच: यूपी की खराब शुरुआत, 26 रन पर गिरे 4 विकेट, टॉस जीतकर पहले चुनी थी बल्लेबाजी – Lucknow News
नॉकआउट मुकाबले से यूपी की रणजी टीम पहले ही इस सीजन में बाहर हो चुकी है, लेकिन अब अपने होम ग्राउंड पर सम्मान बचाने की चुनौती भी खड़ी हो गई है। यूपी ने आज इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन खराब शुरुआत रही। मौके पर पांचवे
.
चौथे ओवर में 13 बाल पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी विद्याधर पाटिल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद माधव कौशिक और कप्तान आर्यन जुयाल को वी कौशिक ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। 5 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा विद्याधर पाटिल की गेंद पर 31 बाल पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
तेज गेंदबाजों को मिल रही मदद
विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। गेंद सीम के साथ निकल रही है। इसके साथ ही स्विंग और बाउंस भी पिच पर मिल रही है। मैच के तीसरे और चौथे दिन तक इस पिच पर स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिलेगी।
टीम
यूपी
आर्यन जुयाल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, रितुराज शर्मा, शिवम शर्मा, समीर रिजवी, आदित्य शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, आकिब खान, अभिषेक गोस्वामी, विप्रज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, मुकेश कुमार।
कर्नाटक
मयंक अग्रवाल (कप्तान), नितिन जोस एसजे, समरान आर, मनीष पांडेय, श्रेयस गोपाल, सुजय, हार्दिक राज, वी कौशिक, विद्याधर पाटिल, अभिनव मनोहर, केएल श्रीजीत, किशन एस बडारे, अनीश केवी, मोहसिन खान, अभिलाश शेट्टी, यशवर्धन
प्रताप।