In Muzaffarnagar, land mafia demolished a 40 year old shop | मुजफ्फरनगर में भूमाफिया ने ढहा दी 40 साल पुरानी दुकान: पीड़िता भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी, दी तीन बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी – Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में थाने से सटी दुकान को भूमाफिया ने रात के समय बुलडोजर से ढहा दिया। अपने आप को दुकान की मालिक बताते हुए एक बुजुर्ग महिला आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई।
.
भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर महिला का समर्थन किया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात धरना स्थल पर किए गए प्रदर्शन के दौरान पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर तीनों बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि पुरकाजी कस्बे में थाने के बाहर अग्रवाल मेडीकल स्टोर की छत को देर रात जेसीबी से तोड़ दिया गया।
जिसकी जानकारी मिलने पर मेडिकल स्टोर स्वामी भाकियू नेता वंश अग्रवाल व दर्जनों भाकियू नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वंश अग्रवाल की माता रजनी अग्रवाल नाम ने बेटे की दुकान बताते हुए देर रात प्रदर्शन किया।
रजनी अग्रवाल का कहना है कि 40 साल से यह दुकान उनके पास थी। भूमाफिया ने देर रात इस पर बुलडोजर चला दिया। दुकान से उनका परिवार चलता है। उनका बेटा वंश अग्रवाल और अन्य लोग सड़क पर आ गए हैं। परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
पुरकाजी थाना के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।