A pickup full of devotees overturned in Rampur, 10 injured | रामपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 10 घायल: ब्रजघाट गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु, 5 की हालत गंभीर – Rampur News

रामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बरेली से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा ब्रजघाट जाने के दौरान हुआ, जब पिकअप डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत 10 श्रद्धालु गंभीर
.
घायलों ने बताया कि पिकअप में सवार श्रद्धालु गांव कमुआ (बरेली) के निवासी थे। वे सभी ब्रजघाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, जब पिकअप हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर के पास पहुंची। वहां चालक शाकिर या तो नशे में था या उसे नींद आ गई, जिसके कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। पिकअप पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग तुरंत राहत कार्य में जुटे।
राहत और बचाव कार्य
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। अस्पताल में घायलों की चीख पुकार से माहौल गूंज उठा। गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें चार बच्चे और एक महिला शामिल हैं। बाकी घायलों का इलाज मिलक सीएचसी में किया जा रहा है।

जाम और राहत कार्य
हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पिकअप को हटवाया और यातायात को सामान्य किया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
