Two farmers died in a truck collision in Hardoi | हरदोई में ट्रक की टक्कर से दो किसानों की मौत: परिजनों ने हरदोई कन्नौज मार्ग पर 4 घंटे से अधिक लगाए रखा जाम, DM को बुलाने की कर रहे मांग – Hardoi News

हरदोई में टायल्स लदे ट्रक की टक्कर से दो डीसीएम के बीच में दबकर किसान और डीसीएम चालक की मौत हो गई। घटना में दो लोग घायल भी हुए है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हरदोई कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया और शव नहीं उठाने दिए। 4 घंटे से अधिक समय तक ये जाम लगा रह
.
बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला मलकंठ निवासी 30 वर्षीय अरविंद खेती करते थे। उनका खेत कन्नौज मार्ग पर बाबूपुर गांव के पास है। सोमवार की रात वह मोहल्ला मलकंठ निवासी 22 वर्षीय सनी जो डीसीएम का चालक भी है के साथ गोभी तुड़वाकर डीसीएम में लोड करा रहे थे।
डीसीएम कन्नौज मार्ग पर खड़ी थी। इसी बीच कन्नौज की तरफ से आई डीसीएम भी वहीं खड़ी हो गई। कुछ देर बाद टायल्स लदा एक ट्राला कन्नौज की तरफ से आया और अनियंत्रित होकर सनी के डीसीएम के पीछे खड़े डीसीएम में टक्कर मार दी।
डीसीएम के बीच दबकर दोनों की मौत इसके कारण वह डीसीएम भी आगे खड़ी डीसीएम से टकरा गई। दोनों डीसीएम के बीच में अरविंद और सनी खड़े थे। दो डीसीएम के बीच दबकर दोनों की मौत हो गई। दूसरी डीसीएम में सवार योगेश शर्मा निवासी हापुड़ और किसान पारुल भी घायल हुआ है। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत अभी गंभीर है।

घटना के बाद आकर्षित परिजनों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के शीशे तोड़ डालें। हरदोई कन्नौज मार्ग पर जाम लगा दिया अधिकारियों ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन देर रात तक जाम लग रहा और परिजन डीएम को बुलाए जाने की मांग करते रहे लगभग 4 घंटे के बाद स्थानीय अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोला है।
5 साल पहले हुई थी शादी बताया गया मृतक सनी अपने मां बाप का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है। वहीं अरविंद की शादी 5 वर्ष पूर्व में हुई थी, जिसके दो छोटे बच्चे हैं। अरविंद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था जो खेती किसानी करता था