Teen crushed by truck in Hardoi, dies | हरदोई में किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत: हादसे में 3 घायल, बच्चों को स्कूल छोड़ने बड़े भाई के साथ जा रहा था – Hardoi News

हरदोई में लखनऊ-पलिया हाईवे पर बरौनी मोड़ के पास ट्रक ने 7वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया। हादसे में 11 वर्षीय अंश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई पवन तिवारी और 3 साल की भतीजी निहारिका घायल हो गए। दोनों को भर्ती कराया गया है
.
ग्राम बेगमगंज का रहने वाला अंश अपने 19 वर्षीय भाई पवन, भतीजी निहारिका और पड़ोस की 4 वर्षीय बच्ची सोना के साथ बाबा हजारा बाग स्थित स्कूल जा रहा था। पवन बाइक चला रहा था, तभी बरौनी मोड़ पर अचानक आगे चल रहे ई-रिक्शा ने ब्रेक लगा दी, जिससे अंश बाइक से गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में अंश की मौत हो गई, जबकि पवन और निहारिका को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अंश अपने परिवार में चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था और कन्या जूनियर हाईस्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था। संडीला कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की अग्रिम कार्रवाई जारी है।