उत्तर प्रदेश
Stray dogs attacked a peacock in Hathras | हाथरस में आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमला: ग्रामीणों ने चंगुल से कराया आजाद, वन विभाग की टीम को सौंपा – Hathras News

वन विभाग के कर्मी को घायल मोर थमाते हुए ग्रामीण।
हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपा में आवारा कुत्तों ने आज राष्ट्रीय पक्षी मोर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कुत्तों के चंगुल से मोर को बचाया। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।
.
वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मोर को अपने साथ ले गई। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के चंदपा में बैंगन के खेत में आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों के चंगुल से मोड़ को मुक्त कराकर उसकी जान बचाई।
वन विभाग की टीम ले गई
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर वन विभाग से बिसाना चौकी वन विभाग के कर्मचारी विनय कुमार यादव ने मोर को रेस्क्यू कर उचित उपचार दिया और वन विभाग की टीम मोड़ को अपने साथ ले गई।