उत्तर प्रदेश

Swami Girishanand Saraswati Maharaj arrived in Ayodhya | अयोध्या पहुंचे स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज: कहा- हिंदू समाज के बंटने से अयोध्या की सीटें हारी भाजपा – Ayodhya News

वृंदावन  के सुप्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज अयोध्या पहुंचे है।

वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज अयोध्या पहुंचे है, राम लला का दर्शन किया। दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा “बिना हिंसा के ही कृष्ण भूमि का विवाद भी सुलझेगा, कोर्ट का निर्णय हिंदुओं के पक्ष में आएगा, क्योंकि सारे

.

स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने कहा “राम और कृष्ण जहां पैदा हुए वहीं के स्थान को तोड़कर यह डांचा बनाया गया है, यह सनातन धर्म के सहिष्णुता की पराकाष्ठा है। प्रश्न यह है कि यदि कहीं दूसरे देश में ऐसा होता कि उनके धर्म को लेकर विवाद है, तो क्या वे कोर्ट जाते ? वे लोग सभी स्वयं इसका निपटरा कर लेते।

ज्ञानवापी का निर्णय हिंदुओं के पक्ष में

स्वामी ने कहा “ज्ञानव्यापी का निर्णय हिंदुओं के पक्ष में है, वहां के सर्वे से पता चला है, जिसमें चक्र, शंक, त्रिशूल आदि के निशान मिले है, नदींश्वर का मुख उन्हीं की ओर है, भगवान ने नंदी को वरदान दिया था, जिसके आधार पर उनका मुख अभी भी सबसे बड़े साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है।

योगी का भाषण हिंदु समाज का जोड़ने का है

सीएम योगी आदित्यनाथ के “जो कटेगा वह बटेगा ” के भाषण का समर्थन करते हुए स्वामी गिरीशानंद सरस्वती ने कहा “सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण हिंदू समाज को जोड़ने का भाषण है। क्योंकि हिंदू समाज बटा हुआ है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि हिंदू समाज के बटने स ही अयोध्या की सीट भाजपा हार गई। यदि ऐसा नहीं होता तो ऐसा नहीं होता।”

स्वामी ने कहा ” मोदी और योगी जो कार्य कर रहे है वह शास्त्र संगत है। क्योंकि जो शास्त्रों में लक्ष्ण लिखे गए है, उसी प्रकार दोनों कार्य कर रहे है। पिछले दस वर्षों में देश का मान बढ़ा है। यह दैवीय प्रेरणा से ही ऐसे शासक मिलते है।

देश की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो मानव बनाए

स्वामी ने कहा “देश में शिक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जो मानव बनाए, संस्कृति और सभ्यता का उत्थान करें।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button