उत्तर प्रदेश

ATS took over the security of the station in Aligarh | अलीगढ़ में ATS ने संभाली स्टेशन की सुरक्षा: रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की मिली थी सूचना, 24 घंटे एलर्ट मोड पर हैं अधिकारी – Aligarh News

आरपीएफ और जीआरपी के साथ अब ATS भी इस मामले की जांच में जुटी है।

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद अधिकारी लगातार एलर्ट मोड पर हैं। 24 घंटे रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है और हर आने जाने वालों की निगरानी हो रही है। संदिग्ध वस्तु और व्यक्तियों की तत्काल तलाशी ली जा रही

.

आरपीएफ, जीआरपी, लोकल इंटेलीजेंस और पुलिस के साथ अब ATS ने भी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। ATS के अधिकारी भी लगातार रेलवे स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और लगातार जांच की जा रही है। स्टेशन में सिटी साइट और सिविल लाइंस की ओर से आने जाने वालों की निगरानी हो रही है।

बम स्कवाएड लगातार स्टेशन की जांच कर रहा है।

भमोला चौकी इंचार्ज को मिली थी सूचना

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की सूचना अधिकारियों को 8 नवंबर को मिली थी। एक ई-रिक्शा चालक ने भमोला चौकी इंचार्ज को सूचना दी थी कि उसने दो कश्मीरियों को स्टेशन में बम ब्लास्ट की बात करते हुए सुना था।

जिसके बाद पुलिस तत्काल एलर्ट हो गई थी और चौकी इंचार्ज ने उच्च अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा कर्मियों को सारे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद तत्काल स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई थी और चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। अब ATS भी लोकल सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। वहीं संदिग्ध कश्मीरियों की तलाश भी जारी है।

यार्ड और रेलवे लाइन पर ्रभी लगातार जांच की जा रही है।

यार्ड और रेलवे लाइन पर ्रभी लगातार जांच की जा रही है।

बम स्कवाएट भी लगातार कर रहा जांच

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को देखते हुए ATS और बम स्कवाएट भी लगातार स्टेशन परिसर की जांच में जुटा है। एंट्री और एक्जिट प्वाइंट के साथ प्लेटफार्म, रेलवे लाइन, यार्ड और आसपास के क्षेत्र में लगातार जांच की जा रही है। प्लेटफार्म में घूमने वाले यात्रियों के सामान और ट्रेनों में भी संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है।

आरपीएफ एसआई अमित चौधरी ने बताया कि पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह के साथ सीआईबी, जीआरपी, डॉग स्कवाएड की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं। लेकिन अभी तक रेलवे परिसर में किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। रेलवे परिसर में बम विस्फोट की बात करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में भी अभी कोई पुख्ता सूचना नहीं मिली है। फिर भी स्टेशन परिसर की 24 घंटे निगरानी हो रही है और सीसीटीवी कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जा रही है।

स्टेशन में आने जाने वाले हर एक प्वाइंट पर अधिकारियों की नजर है।

स्टेशन में आने जाने वाले हर एक प्वाइंट पर अधिकारियों की नजर है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button