PRD jawan died in a road accident in Lalitpur | ललितपुर में सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत: खेत से लौटते समय बाइक में डंपर ने मारी टक्कर – Lalitpur News

ललितपुर के बानपुर मार्ग पर ग्राम गुगरवारा के सड़क दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौत हो गई। वहीं परिजनों को उसके घायल होने की सूचना मिलने पर वह लोग मौके पर पहुंचे थे। उसे उठाकर इलाज के लिए मेडिकल कालेज ललितपुर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि
.
थाना बानपुर के ग्राम गुगरवारा निवासी सिरनाम सिंह पुत्र हल्के कुशवाहा पीआरडी में तैनात था। इस माह उसकी ड्यूटी नहीं लगे होने के कारण वह खेती किसानी कर रहा था। शुक्रवार को अपने बड़े बेटे के साथ खेत पर गया हुआ था। जब रात साढ़े 8 बजे के दरम्यान वह खेत से बाइक से लौट रहा था। इसके बाद वह घायल अवस्था में गांव के निकट एक ढाबे के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपचन्द ने बताया कि वह पिता के साथ खेत पर गया था। लेकिन वह शाम को जल्दी घर लौट आया। उसके पिता बाइक से आ रहे थे। उसने आशंका जताई कि रास्ते में डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मौत हो गई। उसने बताया कि उसका पिता तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था और उनके तीन पुत्र दो पुत्रियां है।