CM Yogi’s public meeting in Mainpuri today | मैनपुरी में सीएम योगी की जनसभा आज: अनुजेश यादव के लिए मांगेंगे वोट, करहल जीतने का देंगे मंत्र – Mainpuri News

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे। वह करहल विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। जहां वह कार्यकर्ताओं को करहल के कस्बा घिरोर में जीतने का मंत्र दें
.
योगी का कल दूसरा दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ यूपी उपचुनाव के दौरान एक बार फिर अपने दूसरे दौरे पर मैनपुरी पहुंच रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुजेश यादव के लिए विधानसभा करहल के कस्बा घिरोर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लगभग 2 बजे के आसपास घिरोर विधानसभा क्षेत्र में लैंड करेगा, इसके बाद योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी की जनसभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देते पदाधिकारी।
टेंट तंबू का काम पूरा
इस मौके पर वह कार्यकर्ताओं और मंत्रियों नेताओं के साथ मिलकर एक बैठक कर करहल को किस तरीके से जीता जाए, इसको लेकर मंथन और जिम्मेदारी देंगे। जिसको लेकर शासन और प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। टेंट तंबू आदि का काम पूरा हो गया है। अधिकारी लगातार योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सतर्क हो गए हैं।
तैयारी लगभग पूर्ण है बस केवल योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार है। जिसको लेकर सुरक्षा सारे इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्तर पर भ्रमण कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने छोड़ी थी सीट
बता दें कि करहल विधानसभा पर उपचुनाव होना है। अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिस पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कराया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी तेज प्रताप के रिश्ते में लगने वाले फूफा अनुजेश प्रताप को बनाया है।
भाजपा ने करहल विधानसभा पर यादव बाहुल्य होने के कारण यादव कार्ड खेला है। कहीं ना कहीं सैफई परिवार के रिश्तेदार को रिश्तेदार के खिलाफ लड़ा दिया है। भाजपा किसी तरह से इस सीट पर फतह हासिल करना चाहती है। जिसके लिए भाजपा एड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए हैं। बीजेपी समाजवादी पार्टी के अभेद करहल विधानसभा को अपने कब्जे में लेना चाहती है।

सीएम की जनसभा स्थल पर पुलिस बल की तैनाती।
करहल जीतने की डिप्टी सीएम को सौंपी जिम्मेदारी
योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित कई मंत्रियों को करहल विधानसभा सीट पर विजय का परचम लहराने के लिए जिम्मेदारी दी है। विधानसभा करहल पर लगातार समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है। एक बार यहां भाजपा में गए सोबरन सिंह यादव ने भाजपा का यहां कमल खिला दिया था। इसके बाद वह सपाई हो गए तब से लेकर अभी तक इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। पुराना इतिहास दोहराने के लिए भाजपा ने एक बार फिर यादव कार्ड खेला है।
प्रत्याशी तय होने से पहले सीएम और डिप्टी सीएम कर चुके हैं दौरा
आपको बता दें कि करहल विधानसभा को फतह करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को जिम्मेदारी दी थी, इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यहां पर दौरा किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यहां पहुंचे। एक दौरा योगी आदित्यनाथ ने भी किया। जिस समय इन लोगों ने दौरे किए थे उस समय भाजपा की तरफ से प्रत्याशी तय नहीं हुआ था।

सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर टेंट सजकर तैयार।
भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपना प्रत्याशी केवल कमल को फूल को बता रहे थे। अब भाजपा ने यादव कार्ड खेलते हुए रिश्तेदार से ही रिश्तेदार को लड़ा दिया है। आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के फूफा भारौल नरेश अनुजेश यादव को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पूरी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं।