Lucknow – 26 dengue and one malaria patient found in 24 hours, CMO inspected Mohanlal ganj CHC, gave orders for cleanliness | लखनऊ में 24 घंटे में डेंगू के 26 नए मरीज: मलेरिया का भी एक केस आया सामने, मोहनलाल गंज CHC का निरीक्षण करने पहुंचे CMO – Lucknow News

लखनऊ के मोहनलालगंज CHC में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने किया दौरा।
लखनऊ में 24 घंटे के भीतर डेंगू के 26 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ जनवरी से अब तक 2275 डेंगू और 478 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान CMO की टीम ने 3 लोगों को नोटिस जारी किया है।
.
वहीं, दूसरी तरफ, CMO बनने के बाद आज लखनऊ सीएमओ पहले निरीक्षण पर निकले। इस दौरान मोहनलाल गंज CHC में सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने दिखाएं सख्त तेवर दिखाए।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज
CMO कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में सात, इंदिरा नगर में छह, अलीगंज में पांच मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाजार खाला में तीन, हजरतगंज में दो, सरोजनी नगर, इटौंजा और मोहनलाल गंज में एक-एक मरीज मिला है। वहीं, मलेरिया का एक मरीज इंदिरा नगर में मिला है।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 2562 घरों के आसपास के सर्वे में कुल तीन भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया।
मोहनलाल गंज CHC का किया निरीक्षण
नवनियुक्त CMO डॉ.एनबी सिंह पहली बार मोहनलागंज सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काफी सख्त तेवर दिखाए। डॉॅ.सिंह ने सीएचसी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिलने पर अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही निर्देश दिया कि परिसर में सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए। इसके बाद उन्होंने ओपीडी में मरीजों से भी बात करते हुए वहां पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के हालात की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने मौके पर कहा कि सफाई व्यवस्था के साथ अन्य दूसरी व्यवस्थाओं को बेहतर रखा जाए।
डॉॅ.एनबी सिंह ने सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों और तीमारदारों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि समुचित साफ सफाई से बहुत से बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि CHC पर आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में अवश्य बताएं जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभांवित हो सकें।
वहीं, CHC पर SGPGI एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.गौरव अग्रवाल और उनके विभाग की टीम की ओर से स्तन कैंसर व सर्वाइकल से बचाव के लिए जागरूकता फैलायी। तीमारदारों और मरीजों को बताया कि स्तन में गांठ होने पर तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। देरी से इलाज होने से कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है।