उत्तर प्रदेश

The municipal corporation team that went to remove encroachment had to face opposition | अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम को झेलना पड़ा विरोध: आगरा के छीपीटोला क्षेत्र में बुल्डोजर की मदद से हटाया अतिक्रमण, 55 हजार जुर्माना वसूला – Agra News

आगरा नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को छीपीटोला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। इस बीच कुछ लोगों ने विरोध किया। मगर, नगर निगम की टीम सामने वे ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से 55 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला।

.

खाली जमीन पर कब्जा छीपीटोला स्थित पुरानी सब्जी मंडी में खाली पड़ी नगर निगम की जमीन को पुराने वाहनों के डिस्पोजल के लिए प्रयोग किया जा रहा था। पुराने वाहनों के काटने और उनसे निकलने वाले डीजल आदि से वहां पर चारों ओर गंदगी हो रही थी। इसके अलावा यहां पर वाहनों से निकलने वाले बेकार सामान को जलाकर वायु प्रदूषण भी किया जा रहा था। इसकी शिकायत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की गई थी।

नगर आयुक्त ने दिया आदेश इस पर उन्होंने नगर निगम की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। निगम प्रवर्तन दल की टीम प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में छीपीटोला पहुंच गई। जैसे ही निगम की टीम ने खाली जमीन पर पड़े वाहनों के कल पुर्जों को उठाना शुरू किया वहां के कारोबारी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए।

गंदगी फैला रहे थे कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वे सालों से यहां पर इस काम को कर रहे हैं इससे पहले कभी नगर निगम ने यहां पर इस प्रकार की कार्रवाई नहीं की। इस पर निगम के अधिकारियों का कहना था कि पुराने वाहनों के डिस्पोजल का कार्य करने से यहां पर चारों ओर गंदगी फैल रही है। फिर ये सरकारी भूमि है उन्हें यहां से अपना सामान हटाना ही होगा।

जुर्माना वसूल किया नगर निगम ने JCB से वाहनों के अलग-अलग पड़े हिस्सों को अपने वाहनों में लादना शुरू किया तो विरोध कर रहे कारोबारी नरम पड़ गए। इसके बाद सब्जी मंडी छीपीटोला के रहने वाले कारोबारी विमल जैन, राजू,बंटी, डिम्पी जैन और अभी जैन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना अतिक्रमण और गंदगी फैलाने पर लगाकर मौके पर ही वसूल किया गया। इसके बाद छीपीटोला चौराहे से बिजलीघर को जाने वाली रोड से भी फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया गया। तोड़फोड से बचने को लोगों पोते लाल निशान नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए क्रास के लाल निशानों को लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए दीपावली पर पेंट आदि से पोत दिया। कार्रवाई को गई नगर निगम की टीम को जब इस बात की जानकारी हुई तोे घरों के आगे फिर से निशान लगवाए गए। निगम की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। मामला हरीपर्वत जोन स्थित कमलानगर की यमुनोत्री कालोनी का है। अतिक्रमण हटाये जाने के लिए प्रवर्तन दल ने यहां मुनादी भी कराई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button