उत्तर प्रदेश

The bag trader saved his chain by taking on the miscreants | झोला कारोबारी ने बदमाशों बचाई चेन: कानपुर में कारखाने से लौट रहे व्यापारी को शातिर ने बनाया निशाना, मारपीट कर चेन तोड़ी, मदद के लिए चिल्लाय दो को पकड़वाया – Kanpur News

कानपुर के झोला बनाने वाला कारखाना संचालक को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया। उन्होंने कारखाना संचालक से मारपीट कर उनकी चेन तोड़ ली। कारोबारी ने भी उनसे मोर्चा लिया। उसके चिल्लाने के बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग मदद के लिए उतर आए और दो आरोपियों को मौके प

.

रामबाग निवासी मंगलम बाजपेई ने बताया कि भन्नानापुरवा चौराहा स्थित कृष्णा ऑयल मिल कम्पाउंड में उनका कारखाना है। वह झोले बनाने का काम करते हैं। मंगलम के मुताबिक 1 नवम्बर को जब वह कारखाने जा रहे थे तो भन्नानापुरवा चौराहा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने हाथ देकर रोक लिया। मंगलम के रुकने पर एक बदमाश ने उसके गले में पड़ी चेन खींचने का प्रयास किया। मंगलम ने उससे झटका देकर खुद को छुड़वाया।

आधा दर्जन ने घेरा, मारपीट की

मंगलम के मुताबिक वह जब तक एक से किसी तरह निपट पाता तब तक छह और बदमाशों ने उसे घेर लिया। जो वहां पर पहले से मौजूद थे। मंगलम के मुताबिक उनके शोर मचाने पर इलाके के लोग उन्हें बचाने के लिए आ गए। बदमाशों से मोर्चा लेने के साथ ही कारोबारियों संग अन्य लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया। मंगलम बाजपेई के मुताबिक तीन आरोपी पुलिस के पास है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह आरोपियों को नहीं जानते और यह घटना क्यों की गई इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी आंख पर चोट आई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button