उत्तर प्रदेश

Satellite phone found with American citizen at Varanasi airport | वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास मिला सेटेलाइट फोन: लगेज चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा,दूतावास के संपर्क में हैं अधिकारी – Varanasi News

बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन मिला। जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने बरामदगी की। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एयर इंडिया के विमान एआई 405 से बुधवार दोपहर 12.50 बजे दिल्ली जाने के लिए 50 वर्षीय अमेरिकी नागरिक ब्रायन स्टी

.

चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने पकड़ा

एयरलाइंस काउंटर से बोर्डिंग पास लेने के बाद विमान में सवार होने के लिए वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में पहुंचा। सीआईएसएफ ने जांच के दौरान उसके लगेज से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया। यात्री को हिरासत में ले लिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि ब्रायन स्टीवर 11 अक्तूबर को अमेरिका के विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। इसके बाद वह काठमांडू (नेपाल) में पर्वतारोहण के लिए गया था।

यह वाराणसी एयरपोर्ट का चेकिंग एरिया हैं।

अमेरिका जाने के लिए पहुंचा था वाराणसी एयरपोर्ट

बुधवार को काठमांडू से अमेरिका रवाना होने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यहां से वह दिल्ली जाता, वहां से अमेरिका की फ्लाइट थी।मौके पर बाबतपुर चौकी प्रभारी सत्यजीत सिंह, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और अन्य अधिकारी पहुंचे। यात्री से गहन पूछताछ की गई। इस दौरान ब्रायन बिना सैटेलाइट फोन के यात्रा करने को तैयार नहीं हुआ।

दिल्ली कस्टम जांच में हुई लापरवाही

यात्री ने पुलिस टीम से कहा कि दिल्ली कस्टम ने जांच में लापरवाही बरती है। उसी समय क्यों नहीं मना किया गया कि सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है। वाराणसी एयरपोर्ट के कस्टम और सीआईएसएफ अधिकारियों की सतर्कता इस बात का प्रमाण है कि यहां मुस्तैदी ज्यादा है। वहीं, यात्री अपने साथ सेटेलाइट फोन ले जाने या फिर कूरियर करने पर अड़ा रहा। यात्री ने बताया कि सेटेलाइट फोन बहुत महंगा है। पुलिस अधिकारियों ने उसे बताया कि भारत में यह सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है। सुरक्षा अधिकारियों ने देर रात तक उससे पूछताछ की।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button