उत्तर प्रदेश

Funeral of a soldier who committed suicide | सुसाइड करने वाले सिपाही का अंतिम संस्कार: मुरादाबाद से देर शाम मेरठ के नागौरी पहुंचा शव, मंगेतर महिला सिपाही के सामने सर्विस राइफल से मारी थी गोली – Meerut News

पैतृक गांव में हुआ सिपाही कपिल कुमार का अंतिम संस्कार

मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के नागोरी गांव निवासी मुरादाबाद के गलशहीद थाने में तैनात सिपाही कपिल कुमार का अंतिम संस्कार हो गया। बुधवार देर शाम सिपाही का शव मुरादाबाद से मेरठ पहुंचा। यहां घरवालों का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं बेटे का शव आने के बाद घरवा

.

गांव में हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि कपिल कुमार ने मंगलवार को महिला सिपाही के सामने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी। उसकी हालत गंभीर थी। उसे अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया। जहां उसका दिन भर इलाज चला। लेकिन बच न सका। बुधवार सुबह डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।

पूरे गांव में त्योहार पर छाया मातम

मृतक सिपाही कपिल कुमार की फाइल फोटो

मृतक सिपाही कपिल कुमार की फाइल फोटो

नागौरी में जैसे ही सिपाही कपिल का शव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरा गांव दीपावली के अवसर पर शोक में डूबा है। गांव का हर घर गमगीन है। हर घर में लोग कपिल कुमार की तारीफ कर रहे हैं। कपिल अपने परिवार का बेहद लाड़ला बेटा था। घरवाले उसकी सगाई की तैयारियां कर रहे थे। वहीं कपिल के घरवाले अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है हमारा बेटा ही चला गया अब क्या कहें, लेकिन हमारे बेटे को न्याय मिलना चाहिए। गांव में किसी घर में रोशनी नहीं की जा रही। मेरठ में पूरे सम्मान के साथ सिपाही की अंतिम यात्रा संपन्न की गई। मंगेतर महिला सिपाही के सामने मारी थी गोली

सम्मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया

सम्मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया

2018 बैच के सिपाही कपिल कुमार मेरठ के फलावदा नागौरी के निवासी थे। गलशहीद की रोडवेज चौकी में पिछले ढाई साल से उनकी तैनाती थी। सहारनपुर निवासी महिला सिपाही जो कपिल की मंगेतर भी है, उसकी तैनाती भी गलशहीद थाने में है। जो महिला पटल का कार्य देखती हैं। धनतेरस को लेकर महिला सिपाही की ड्यूटी मंगलवार को रोडवेज चौकी पर लगा दी गई थी। दोपहर बाद कपिल ने चौकी में महिला सिपाही के सामने खुद को गोली मारी थी।

10 नवंबर को होनी थी सगाई

गांव में सभी लोग गमगीन है, यहां त्योहार की रौनक नहीं आंसू और गम है

गांव में सभी लोग गमगीन है, यहां त्योहार की रौनक नहीं आंसू और गम है

पुलिस अधिकारियों ने महिला सिपाही से पूछताछ की थी तो उसने बताया था कि 10 नवंबर को मंगनी होनी थी। शादी को लेकर ही चर्चा हो रही थी। इसी को लेकर कपिल ने खुद को गोली मार ली। हालत गंभीर होने पर कासमास अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आइसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था।

ढाई साल से गलशहीद थाने में तैनात थे कपिल कुमार

पूरे गांव में मातम छाया है दीपावली पर इस गांव ने अपना एक होनहार बेटा खो दिया

पूरे गांव में मातम छाया है दीपावली पर इस गांव ने अपना एक होनहार बेटा खो दिया

ढाई साल से कपिल की तैनाती गलशहीद थाने में है। पुलिस के अनुसार वर्तमान में उसकी ड्यूटी गलशहीद के असालतपुरा निवासी जाफर के साथ सुरक्षा में चल रही थी। जाफर जानलेवा हमले के एक मुकदमे में वादी है, जिसमें उसने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। बताया गया कि गलशहीद थाने में ही सहारनपुर निवासी युवती 2021 बैच की महिला सिपाही है।

पुलिस महिला सिपाही से भी कर रही पूछताछ

अंतिम यात्रा में शामिल हुआ पूरा गांव

अंतिम यात्रा में शामिल हुआ पूरा गांव

मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार पूरे मामले की जांच चल रही है। आखिर सिपाही ने ये कदम क्यों उठाया? महिला सिपाही और कपिल के बीच क्या बात हुई इसकी भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने मौके से राइफल को कब्जे में ले लिया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button