up vidhansbah bypoll news and updates yogi and akhilesh yadav | केशव ने कहा-अखिलेश बौखला गए हैं: भाजपा के पूर्व सांसद फिर बोले-सनातनियों से ही खरीदारी करें – Uttar Pradesh News

यूपी उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। बस्ती से भाजपा के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने 24 घंटे के अंदर दो बार एक जैसा ट्वीट किया। उन्होंने X पर लिखा- दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी ह
.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- भाजपा-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दलितों को बांटने के लिए साजिश की जा रही है। उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू किया जा रहा है। हरियाणा के बाद तेलंगाना और कर्नाटक की सरकार भी ऐसा ही कर रही है।
बाबा साहेब का कारवां मजबूत करने के लिए भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधान रहना जरूरी है। इधर, बस्ती से भाजपा के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दीपावली के पहले सनातनियों से अपील की। कहा- दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस के बहाने यूपी सरकार पर निशान साधा। उन्होंने X पर लिखा- यूपी पुलिस का ऐसा है हाल-बेहाल, पुलिस की FIR, पुलिस के खिलाफ।
सोमवार को यूपी उपचुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच में 149 में से 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 22 नामांकन रद्द हुए। फूलपुर विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर लिखी गई है।