उत्तर प्रदेश

Kanpur anchor Amit beats his fourth wife | कानपुर के एंकर अमित ने अपनी चौथी पत्नी को पीटा: जहर देने का आरोप, गला दबाया फिर बेहोश होने पर छत पर फेंका – Kanpur News

कानपुर के एंकर अमित शर्मा पर उसकी चौथी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए है। अमित पर आरोप है कि उसने चोरी छिपे चार शादियां की है। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और बुलेट खरीदने के लिए लड़की पर घर से पुस्तैनी जेवर लाने का दबाव बनाता था।

.

ऐसा न करने पर वह परिवार के साथ मिलकर आए दिन पत्नी को पीटता था। 24 अक्टूबर को पीटाई करने के बाद बेहोश होने पर उसे छत पर फेंक आया। वहीं, परिवार ने बेटी को जहर देने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों की छत से ऊपर पहुंची और लड़की को काशीराम अस्पताल में भर्ती करा दिया। 5 माह पहले की थी शादी बर्रा दो निवासी आंकाक्षा तिवारी का विवाह 11 मार्च 2023 को आर्य समाज में बाबूपुरवा NLC कालोनी निवासी एंकर अमित शर्मा से हुआ था। आंकाक्षा की मां राधा तिवारी का आरोप है कि शादी के कुछ माह तक तो बेटी के ससुराल में सबकुछ ठीक चलता रहा।

इसके बाद अचानक से अमित गाली गलौच और आए दिन मारपीट करने लगा, जिससे तंग आकर बेटी ने ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी। 23 अक्टूबर को अमित ने वीडियो कॉल किया और उसे बहाने से घर बुला लिया और कहा कि हम लोग आपस में बातकर के सब कुछ ठीक कर लेंगे।

बेहोशी की हालत फेंका छत पर

24 अक्टूबर को आंकाक्षा अपने ससुराल पहुंची तो आरोप है कि पति अमित, उसके पिता रामाशीष शर्मा, मां मीरा शर्मा, बहन अंकिता, अनुराधा और बहनोई शैलेंद्र दुबे ने मिलकर उसे जमकर पीटा। इसके बाद जब वह बेहोश हो गई तो उसे छत पर फेंक आए।

मां राधा का आरोप है कि कई बार बेटी को फोन कर हालचाल जानने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद वह बाबूपुरवा बेटी की ससुराल पहुंची तो वहां भी किसी ने गेट नहीं खोला। इसके बाद पड़ोसियों से पता चला कि आंकाक्षा छत पर पड़ी है। मौके पर बाबुपुरवा पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद पड़ोसी की छत से पुलिस अंदर पहुंची और बेटी को काशीराम अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पहले भी कर चुका है तीन शादियां

आंकाक्षा की मां राधा ने बताया कि अमित पहले भी तीन शादियां कर चुका है। ये बात अमित ने छुपाकर बेटी से शादी की थी। बेटी से शादी करने के बाद दूसरी वाली को तलाक दिया था। हर किसी के साथ उसने मारपीट की। अब वह पांचवी शादी करने वाला था। इसकी भी जानकारी हम लोगों को रिश्तेदारों से पता चली।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button