उत्तर प्रदेश

3 thousand rupees demanded for delivery in Agra | आगरा में डिलीवरी के मांगे 3 हजार रुपये: शमसाबाद स्वास्थ्य केंद्र का मामला, स्टाफ नर्स पर आरोप, वीडियो आया सामने – Agra News

वीडियो से तस्वीर ली गई है, इसी महिला पर 500 रुपये लेने का आरोप है

आगरा के शमशाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स पर डिलीवरी के बाद पैसे लेने का आरोप लगा है। इसकी ऑनलाइन शिकायत पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग में की है। विभाग की तरफ से जांच शुरू की गई है। जेपी गार्डन में किराए पर रहने वाले पीड़ित शमशाद का कहना है कि वो शमसा

.

600 मांग रही है महिला वीडियो में केंद्र पर काम करने वाली महिला 600 रुपये मांग रही है। जबकि शमशाद कह रहा है कि इतने पैसों की व्यवस्था नहीं हो पाई। शमशाद कहता है कि 400 रुपये ले लो। इस पर महिला कहती है कि मैडम ने 600 रुपये कहे हैं। शमशाद कहता है कि 500 रुपये की कही है। मेरा हाथ तंग चल रहा है। महिला कहती है कि 100 रुपये कम करके 500 रुपये दे दो। फिर वो महिला फोन पर बात करती हुई कमरे से बाहर चली जाती है। महिला जिससे फोन पर शमशाद की बात कराती है वो कहती है कि मरीज कभी भी परेशान हो सकता है। शमशाद कहता है कि 2400 रुपये दे चुका हूं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button