Constable beaten up in front of police in Jhansi, VIDEO | झांसी में पुलिस के सामने सिपाही की पिटाई, VIDEO: बाइक की टक्कर लगने पर पिता-पुत्र को पीटने से गुस्साई भीड़, दौड़ाकर लात-घूसे मारे – Jhansi News

झांसी में बाइक की टक्कर के बाद पिता-पुत्र को पीटने वाले एक सिपाही को लोगों ने जमकर पीटा।
झांसी में बाइक की टक्कर लगने से गुस्साए जीआरपी सिपाहियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे उसके पिता को भी नहीं बख्शा। मारपीट कर उनके दांत तोड़ दिया। पिता-पुत्र को लहूलुहान हालत में पिटता देख लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों
.
दौड़ा-दौड़ाकर लात-घुसे मारे। पुलिसकर्मी उसे बचाते रहे, लेकिन लोग शराब के नशे में पिता-पुत्र को पीटने की बात कहकर सिपाही को पीटते रहे। आधा घंटे तक खूब हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने स्थिति संभाली। घायलों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। पूरी घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जीआरपी पुलिस लाइन के सामने की है।
सबसे पहले तस्वीर देखिए
घटना के बाद लोगों से पूरे मामले की जानकारी लेते प्रेमनगर थाना प्रभारी।

एक्सीडेंट और पिटाई से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टूटा दांत दिखाते पिता।

घटना के बाद पुलिस लाइन के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गए।
बाइक की टक्कर से घायल हो गया सिपाही
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ईसाई टोला की कमलसिंह कालोनी निवासी आदर्श राय उर्फ शिवम (25) एक कार की एजेंसी में काम करते हैं। उनकी मां ने बताया कि गुरुवार रात को बेटा ऑफिस से बाइक लेकर घर आ रहा था। जब वह जीआरपी लाइन के पास पहुंचा तो उसकी बाइक पैदल जा रहे एक पुलिसकर्मी से टकरा गई।
इससे लाइन में तैनात पुलिसकर्मी चंद्रप्रकाश घायल हो गया। उसके साथ जा रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने आदर्श को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसकी बाइक भी उठाकर पुलिस लाइन के अंदर रख ली।
पिता को पीटा, एक दांत टूटा

पिता-पुत्र को पीटने के बाद काफी लोग एकत्र हो गए और एक सिपाही की धुनाई कर दी।
मां ने आगे बताया कि बाइक की टक्कर से गुस्साए 3 जीआरपी सिपाहियों ने बेटे को पीटा। वे शराब के नशे में धुत थे। सूचना पर आदर्श के पिता विनोद राय मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों से बातचीत करने लगे। तब पुलिसकर्मियों ने पिता के साथ भी मारपीट कर दी। इसमें उनका एक दांत टूट गया।
हंगामा होते देख सड़क पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने उनसे भी अभद्रता की और लाइन के अंदर चले गए। धीरे-धीरे काफी भीड़ एकत्र हो गई और हंगामा करने लगी।
पुलिसकर्मी आया तो दौड़ाकर पीटा

घटना के बाद करीब आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस ने स्थिति संभाली।
आदर्श के चाचा हेमंत राय का कहना है कि घटना के बाद एक आरोपी सिपाही पुलिस लाइन से बाहर आ गया। वो नशे में धुत था। लोग उससे बाइक के बारे में बात करने लगे। तब वो गाली गलौच करने लगा। तब भीड़ ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी उसे बचाते रहे, मगर गुस्साई भीड़ ने खूब लात-घूसे बरसाए। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह स्थिति को काबू किया। करीब आधा घंटे बाद हंगामा शांत हुआ। दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है।
मामले की जांच की जा रही है
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। इससे मारपीट हो गई। आदर्श राय के पिता मौके पर आए तो उनके साथ भी मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के लोग घायल है, उनको एडमिट करवाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।