Video of a cart owner’s family being beaten up surfaced | ठेले वाले के परिवार को पीटते वीडियो आया सामने: दीपावली में दीया का ठेला लगाने वाले व उसके परिवार की महिलाओं को पीटा, वीडियो में कैद हुई दबंगई – Kanpur News

मारपीट करने की घटना में बजरिया पुलिस को तहरीर की इंतजार
कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र में दीपावली पर कमाई करने के उद्देश्य से दीया का ठेला लगाने वाले और उसके परिवार की महिलाओं को दबंग दुकानदारों ने बेरहमी से पीटा। दुकानदारों की मारपीट और दबंगई का वीडियो सोमवार को सामने आया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पु
.
सीसामऊ बाजार निवासी शिवचरण के मुताबिक दीपावली के समय वह बाजार में एक नमकीन दुकान संचालक की दुकान के बाहर लगाते थे। इस बार दुकानदार ने किसी अन्य ठेले वाले से दस हजार रुपए लेकर उसका ठेला लगवा दिया। जिसका विरोध शिवचरण ने किया। शिवचरण के मुताबिक नमकीन दुकान के ठीक सामने उसके चाचा की चाट की दुकान है। सोमवार को जब शिवचरण की पत्नी आशा अपनी बेटियों के साथ ठेला लगाने पहुंची तो दुकानदारों ने विरोध कर दिया। शिवचरण की पत्नी और बेटियों के विरोध करने पर दुकान संचालकों ने उन्हें व शिवचरण को बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
शिवचरण के मुताबिक बजरिया पुलिस मौके पर आई मगर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा दुकान वालों से तहरीर लेकर उन्हें कार्रवाई की धमकी दी। वह इस मामले में पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे।
बजरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह कहते हैं- दुकानदारों और ठेला लगाने वालों के बीच ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से तहरीर मांगी गई है। जो भी तहरीर आएगी उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।