Anemia Free India program organized in Jaspura | जसपुरा में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन: डॉक्टर बोले- यह कॉर्नर गर्भवती-धात्री माताओं के लिए तैयार; जिससे खून की कमी न हो – Banda News

बांदा के जसपुरा में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एक नई पहल की गई। अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार यादव के मार्गदर्शन में चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप गुप्ता ने महिला वार्ड में मातृ एनीमिया प्रबन्धन कॉर्नर का शुभारंभ
.
डॉ. सुमन ने एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा- यह कॉर्नर गर्भवती और धात्री माताओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। जिससे उनमें खून की कमी न हो। यहां एनीमिया से बचाव और प्रबंधन के लिए विशेष नियमों की जानकारी दी गई। जिसे पोस्टर के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इन पोस्टर को वार्ड में भर्ती महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों को समझाया जाएगा। जिससे वे स्वयं एनीमिया की समस्या से निपटने में सक्षम बन सकें।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई की जिला टीम की डीएससीएच स्वीटी और डीपीएचसीएस धर्मराज त्रिपाठी ने तकनीकी सहयोग दिया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक स्वप्निल गुप्ता ने आयोजन की व्यवस्था की, और स्टाफ नर्स रुचि देवी, संध्या देवी, प्रतिभा और निधि ओमर ने सक्रिय रूप से भाग लिया।