meerut news, meerut, kankarkheda, meerut police, Conversion racket busted in Meerut | मेरठ में पकड़ा गया धर्मांतरण का रैकेट: संडे प्रेयर में बुलाई 40 महिलाओं का करा रहे थे कंवर्जन, पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस – Meerut News

मकान में मिला ये पास्टर जिस पर धर्मांतरण का आरोप है
मेरठ के कंकरखेड़ा में एक बार फिर धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। यहां रविवार को संडे प्रेयर और प्रवचन के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। पिछले काफी दिनों से मकान में हर रविवार यही खेल चल रहा था। आज जैसे ही मकान पर महिलाओं, बच्चों की भीड़ जुटनी श
.
सूचना पर मौके पर पुलिस और हिंदू संगठन के लोगों ने छापामारा। मकान में अंदर 40 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। उन्हें प्रवचन दिए जा रहे थे।
केरल से आए परिवार पर लगा आरोप

घटना कंकरखेड़ा थाने के रोहटा रोड विकास एंक्लेव की है। यहां एक मकान में केरल का परिवार किराए पर रह रहा था। पिछले लगभग दो महीने से यह परिवार यहां किराए पर आकर रहता है। आरोप है कि परिवार में जो महिला, पुरुष हैं वही मिलकर स्थानीय लोगों का धर्मांतरण कराते हैं। उन्हें प्रवचन देते हैं और प्रवचन के नाम पर धर्मांतरण कराते हैं।
मकान में मिली महिलाएं, बच्चे

सूचना पर पुलिस, स्थानीय पार्षद और हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे। तो लोगों ने कहा केवल हिंदुओं का ही धर्मांतरण क्यों कराते हो। मुसलमानों को भी ईसाई बनाओ। उनका भी धर्मपरिवर्तन करो हम भी तुम्हारा साथ देंगे। इसी बात को लेकर मौके पर काफी बवाल हुआ। पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार को हिरासत में लिया। उनको लेकर फाजलपुर चौकी आ गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।