उत्तर प्रदेश

special puja Sindhi community karva chauth lucknow | लखनऊ में करवा चौथ पर सिंधी समाज की विशेष पूजा: महिलाएं बोली पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है , चांद देखने से पहले पूजा का विशेष महत्व है – Lucknow News

लखनऊ में सुहागिन महिलाएं बेहद धूमधाम के साथ करवा चौथ का पर्व मना रही है। करवा चौथ कपल सिंधी और पंजाबी समुदाय की महिलाएं विशेष पूजा के साथ विभिन्न तरीके से मनाती हैं। सिंधी और पंजाबी समाज की महिलाओं ने बताया कि विगत कई दिनों से वह इस पर्व की तैयारी मे

.

करवा चौथ में होती है विशेष पूजा

पूजा में शामिल होने आई रश्मि ने बताया कि आज करवा चौथ का व्रत रखकर सिंधी , पंजाबी समुदाय की महिलाएं व्रत तोड़ने से पहले यह विशेष पूजा करती है। सभी विवाहित महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होकर आती है अच्छे जेवर और वस्त्र धारण करती हैं। पूजा के लिए घर से तैयार किया गया विशेष सामग्री लाया जाता है इसके अलावा ड्राई फ्रूट और फ्रूट शामिल किया जाता है। पूजा की थाली को विवाहित महिलाएं अपने से बड़ी महिलाओं को वह थाली सौंपती है। यह पूजा भी पति के लंबी उम्र और तरक्की के लिए होती है। यह मंदिर विशेष रूप से करवा चौथ की पूजा के लिए जाना जाता है।

करवा चौथ की पूजा के लिए एकत्रित हुई सुहागिन महिलाएं

पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा

प्रीत कौर ने बताया कि यह उनका पहला करवा चौथ है। करवा चौथ के इस पर्व के लिए वह बेहद उत्साहित थी। हमेशा वह परिवार में माताजी और अन्य लोगों को यह पर मनाते हुए देखी थी तो उन्हें बहुत खुशी मिलती थी। आज वह अपना पहला करवा चौथ मना रही है जिसके लिए वह विवाह की तरह ही तैयार हुई है और अपनी शादी का लहंगा पहना है। अपने पति की तरक्की और लंबी उम्र के लिए मंदिर में पूजा और अर्चना किया । पति के नाम का व्रत रखा है पूजा के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत खोलूंगी।

प्रीत कौर ने कहा कि यह मेरा पहला करवा चौथ है पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा

प्रीत कौर ने कहा कि यह मेरा पहला करवा चौथ है पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा

पूजा था कि थाली के साथ महिलाएं

पूजा था कि थाली के साथ महिलाएं

परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करती हुई महिलाएं

परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करती हुई महिलाएं

करवा चौथ की पूजा में दिया लेकर पहुंची महिलाएं

करवा चौथ की पूजा में दिया लेकर पहुंची महिलाएं

पूजा की रस्म के दौरान थाली को बदलती हुई महिलाएं

पूजा की रस्म के दौरान थाली को बदलती हुई महिलाएं

पूजा की दिया को ध्यान से देखती हुई महिला

पूजा की दिया को ध्यान से देखती हुई महिला

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button