Daughter of a truck driver in Saharanpur gets selected in T-20 | सहारनपुर में ट्रक ड्राइवर की बेटी को T-20 में सलेक्शन: मनीषा और वंशिका यूपी अंडर-19 में हरियाणा में खेल रही, खेल प्रेमियों ने दी बधाई – Saharanpur News

महिला खिलाड़ी महिमा और वंशिका की फाइल फोटो।
सहारनपुर की दो महिला खिलाड़ी का सलेक्शन यूपी अंडर-19 की T-20 वूमेन टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ी हरियाणा में टूर्नामेंट में खेल रही है। एक बेटी ट्रक ड्राइवर की है और दूसरी चिकित्सक की। दोनों की सफलता पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
.
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने बताया कि चेयरमैन मोहम्मद अकरम के प्रयास से जिले में क्रिकेट बढ़ावा मिल रहा है। सहारनपुर के केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी क्रिकेट में धूम मचा रही हैं। नकुड़ तहसील के गांव हसनपुर के ट्रक ड्राइवर ओमवीर सैनी की बेटी वंशिका सैनी है। चिकित्सक ओम प्रकाश सिंह की बेटी मनीषा चौधरी है।
दोनों का चयन हरियाणा में चल रहे क्रिकेट मैचों के लिए यूपी T-20 अंडर-19 टीम में दो दिन पूर्व हुआ था। दोनों महिला खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, जीआईएस सचिव रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर, संजय विश्वकर्मा, शोएब, सचिन सैनी, पीयूष चौहान, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मिरदुल गर्ग, ललित व प्रिंस पटेल आदि मौजूद रहे।