Varanasi Bowler Munaf Patel arrived at the inauguration of IITBHU Competition-24 | IITBHU स्पर्धा-24 के उद्घाटन में पहुंचे गेंदबाज मुनाफ पटेल: बोले-गंजारी स्टेडियम बनने के बाद क्रिकेट के फ्रंट फूट पर खेली काशी – Varanasi News

IITBHU में तीन दिवसीय खेल महोत्सव ‘स्पर्धा-24’ का आज जिमखाना में भव्य उद्घाटन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि 39 जीटीसी के ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता और विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदे
.
छात्र-कल्याण प्रोफेसर राजेश कुमार ने बताया – इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में 20 से अधिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल विधाएं शामिल होंगी। इसमें देशभर के 1800 से अधिक छात्र-खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
आईआईटी निर्देशक ने स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत।
आइए अब जानते हैं मुनाफ पटेल ने क्या कहा..
समारोह में पहुंचे क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने कहा – इस देश में जैसे आईपीएल क्रिकेट के लिए त्योहार बनता जा रहा है वैसे स्पर्धा भी आपके लिए त्योहार जैसा है। किसी भी कार्य को करने के लिए डेडीकेशन बहुत जरूरी है। पांच साल आगे क्या होगा, इसके बजाय ये आज को कैसे परफेक्ट बनाना है ये सोचना चाहिए। देश के लिए ब्लू जर्सी पहनने का सपना पूरा हुआ। गर्व है कि मैं देश का प्रतिनिधित्व कर सका।

कार्यक्रम में शामिल हुए मुनाफ पटेल।
गंजारी स्टेडियम होगा पूर्वांचल के खिलाड़ियों का हब
उन्होंने कहा कि यहां के भावी इंजीनियर्स दिन भर कड़ी पढ़ाई करने के बाद स्पोटर्स को रिलेक्स होने के लिए खेलते हैं ये बेहद अहम है। पढ़ाई के साथ खेल में भी सर्वोत्तम योगदान देना इसका जीता-जागता उदाहरण भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन हैं। एक बैट्समैन होकर भी बालिंग करते हुए 500 विकेट लेना काबिले तारीफ है।

आईआईटी बीएचयू के जिमखाने में आईआईटीयंस को किया संबोधित।
उन्होंने अपने संघर्ष भरे जीवन को साझा करते हुए बताया कि मैं आज भी अपने घर से ट्रेनिंग के लिए जाता हूं तो मुझे 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। अगर मैं यही सोचता कि 140 किलोमीटर आना जान बहुत दूर है, नहीं हो पाएगा तो आज मैं देश के लिए नहीं खेल पाता। इसलिए सच्चे मन से खेलना और अपने लक्ष्य पर ध्यान देना जरूरी है। मुनाफ पटेल ने कहा वाराणसी में गंजारी स्टेटियम बन जाने पर काशी क्रिकेट के फ्रंट फूट पर खेलेंगी। यहां पर देश और विदेश के खिलाड़ी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि कामयाब खिलाड़ी शॉर्टकट के बजाय अपने खेल पर ध्यान देता है।