Scorpio hits bike rider in Amethi | अमेठी में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर: महिला की मौत, पति समेत दो बच्चे घायल; कार खाई में पलटी – Amethi District News

अमेठी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से जा रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इला
.
घटना के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे खाई में पलट गई। स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए। लेकिन कुछ देर बाद उनकी पहचान हो गई। हादसा जायस कोतवाली क्षेत्र के मोजमगंज पुल के पास हुआ है।
निमंत्रण में शामिल होने गया था परिवार
दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोजमगंज पुल के पास की है। जहां देर रात गांव सराय महेशा के रहने वाले आदित्य सोनकर बाइक से पत्नी सपना और अपने दो बच्चों के साथ निमंत्रण में शामिल होकर घर जा रहे थे। बाइक सवार अभी मोजमगंज पुल के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि सपना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आदित्य और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को फुरसतगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरजीपीटीआई के कर्मचारी है स्कॉर्पियो सवार
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के कर्मी गार्गी श्रीवास्तव और उनके पति देवेश भी घायल हो गए। पूरे मामले पर जायस कोतवाल रवि कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार ने कहा कि जैसे ही बाइक सवार पुल के पास पहुंचा। तभी पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमें सपना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति आदित्य और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।