उत्तर प्रदेश

Raid at the house of former block pramukh in Ambedkar Nagar | अम्बेडकरनगर में पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर छापेमारी: बाबा का क्रिया कर्म करने पहुंचे पैतृक आवास, बोले- जानबूझ के परेशान किया जा रहा – Ambedkarnagar News

अम्बेडकरनगर में पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर छापेमारी पर लोगों ने गुस्सा जताया है।

महरुआ थाना इलाके में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के घर पुलिस की छापेमारी से लोगों में आक्रोश है। क्षेत्रीय नेताओं से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि दुख की इस घड़ी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख को परे

.

बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के बाबा की चार दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिनका क्रियाकर्म पैतृक आवास पर होना है। अजय सिपाही का आवास पहले ही प्रशासन ने सील कर रखा है। ऐसे में छापेमारी से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

बता दें कि अजय सिंह सिपाही की गिनती प्रदेश के बाहुबलियों में होती है। करीब आठ साल पहले कटेहरी से ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद अजय सिंह सिपाही की आपराधिक गतिविधि शून्य हो गईं। अजय सिपाही पूरी तरीके से राजनीतिक रंग में रंग गए। इसी दौरान करीब दो साल पहले उनका पैतृक आवास सील कर दिया गया। यहा आवास उनके भाई और अन्य परिवार ने बनाया है।

परेशान करने का आरोप लगाया चार दिन पहले बाबा का शव लेकर पूर्व प्रमुख घर पहुंचे और अपने बाबा का अंतिम संस्कार किया और क्रिया कर्म पैतृक आवास से करने का निर्णय लिया, लेकिन पूर्व प्रमुख का आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में उन्हें परेशान कराया जा रहा है। वहीं अजय सिपाही के घर पुलिस की छापेमारी से इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है पूर्व प्रमुख का राजनीतिक इशारे पर उत्पीड़न किया जा रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button