उत्तर प्रदेश

Mathura Elderly man dies after hit by train Bharatpur railway line  | ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत: मथुरा में भरतपुर रेलवे लाइन पर हुआ हादसा, स्कूल बस चलाता था मृतक – Mathura News

मथुरा ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

.

हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है।थाना मगोर्रा के अंतर्गत जाजम पट्टी के पास भरतपुर रेलवे लाइन पर एक बुजुर्ग का शव होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यवाही में जुट गई है। हादसे के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र दुर्ग सिंह (62) के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। वहीं मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिताजी भरतपुर में एक स्कूली बस चलाते हैं और वह सुबह भरतपुर के लिए जा रहे थे। तभी लोकल ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए।

जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। अर्जुन सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button