उत्तर प्रदेश

Another student committed suicide in Hindu Medical College | हिंदू मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या: अटेंडेंस कम होने से परेशान था MBBS स्टूडेंट, बाराबंकी पुलिस जांच में जुटी – Barabanki News

बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिंद मेडिकल कॉलेज में MBBS के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कॉलेज में हॉस्टल के कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। छात्र वाराणसी जिले के एक डाॅक्टर का लड़का था। जानकारी के मुताबिक अटेंडेंस कम होने के चलते व

.

बेड शीट के फंदे के सहारे लटका मिला शव

वाराणसी जिले के थाना बड़ागांव क्षेत्र के सिधालपुर का निवासी विकास प्रसाद यादव (26) हिंद मेडिकल कॉलेज में MBBS सेकेंड ईयर का छात्र था। वह कॉलेज कैंपस के ही हॉस्टल के कमरे में MBBS के छात्र मनीष कुमार के साथ रहता था। मनीष खाना खाकर जब मेस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी पुकारने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो स्टॉफ और अन्य छात्र आ गए। सभी ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। विकास का शव बेड शीट के फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पहले भी हो चुकीं आत्महत्या की कई घटनाएं

आपको बता दें कि हिंद मेडिकल कॉलेज परिसर में आए दिन छात्रों के आत्महत्या की घटनाएं होने लगी हैं। अभी बीती 27 जुलाई को हॉस्टल के कमरे में बहराइच जिले की निवासी नर्सिंग छात्रा सलोनी का शव फंदे से लटका मिला था। इस मामले में उसका भाई, प्रेमी व सीनियर छात्रा जेल गई थी। वहीं इससे भी पहले साल 2022 में एक मरीज ने छत से कूदकर जान दे दी थी। मई 2019 में बिहार के पटना जिला के थाना बक्शी मैदान के संपतचक बेगमपुर निवासी शुभम कुमार ने भी कॉलेज की तीसरी मंजिल पर फंदे से लटक कर जान दे दी थी। इसके अलावा एक डॉक्टर की पत्नी ने भी कूद कर जान दे दी थी। यानी कुल मिलाकर कॉलेज में एक के बाद एक आत्महत्या की कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन इन्होंने रोकने में असफल हो रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button