Lover killed a two and half year old innocent child-meerut news, meerut, partapur thana, meerut murder, meerut police, मेरठ न्यूज, मेरठ ब्रेकिंग, मेरठ, मेरठ समाचार | प्रेमी ने की ढाई साल के मासूम की हत्या: प्रेमिका को मिलने बुलाकर रेता गला, मां के हाथ से बच्चा छीनकर गन्ने के खेत में दबाया – Meerut News

मेरठ में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के ढाई साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को गन्ने के खेत में दबा दिया। प्रेमी ने एक दिन पहले प्रेमिका को खेत में मिलने बुलाया। इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। खून बहता गला लेकर महिला
.
तस्वीर नजराना की है जिसे रविवार को प्रेमी ने मिलने बुलाया, उसका बच्चा छीनकर उसका गला रेत दिया, नजराना किसी तरह बचकर वहां से भागी अब अस्पताल मे ंभर्ती है
वहीं महिला के हाथ में उसका ढाई साल का बेटा था। जिसे आरोपी ने छीन लिया। सोमवार सुबह बच्चे की लाश गन्ने के खेत में दबी मिली है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
मां को मिलने बुलाया फिर गला रेता

ऑटो से नवासे की लाश लेकर पहुंचा नाना
नरहैड़ा गांव निवासी नजराना की शादी लगभग 10 साल पहले काशी गांव परतापुर मेरठ के रहने वाले निजाम से हुई थी। दोनों के 2 बेटे हैं। निजाम पंजाब में कपड़े का काम करता है। नजराना मेरठ में बच्चों के साथ अकेली रहती है। नजराना के पिता हमीद ने बताया कि पिछले 4 दिनों से नजराना दोनों बच्चों के साथ हमारे यहां अपने मायके नरहैड़ा आई थी।
कपड़े लेने के बहाने प्रेमी से मिलने गई

अस्पताल में चल रहा पीड़िता नजराना का इलाज
रविवार को नजराना बड़े बेटे को यहीं घर छोड़कर छोटे बेटे को लेकर काशी गांव ससुराल गई थी। उसने कहा कि वो घर से बच्चों के कपड़े लेने जा रही है। ये कहकर नजराना छोटे बेटे को लेकर परतापुर चली गई। फिर शाम को पुलिस ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी मेडिकल अस्पताल में भर्ती है उसके गले में किसी ने चाकू मार दिया है। हम अस्पताल पहुंचे जहां वो भर्ती थी। पता चला कि बच्चा गायब है। इसके बाद पुलिस बच्चे को तलाश रही थी। बड़ा बेटा नाना के पास होने के कारण बच गया।
पीड़िता ने इशारों में बताई वारदात

ढाई साल का बच्चा ईख के खेत में दबा हुआ मिला
इशारों में नजराना ने अपने भाइयों को बताया कि तीन आरोपी थे जिन्होंने उसके ऊपर हमला किया और गर्दन पर चाकू से वार किया था। नजराना कुछ बोल नहीं रही, गले में वोकल कॉर्ड यानि आवाज की नस कट गई है। हालांकि डॉक्टर इलाज कर रहे हैं, लेकिन नजराना अब बोलेगी या नहीं कहना मुश्किल है।
प्रेमी या पुरानी रंजिश हत्या का कारण

नवासे की लाश को हाथों मे ंलेकर ऑटो से उतरता नाना
हमीद ने बताया कि आरोपी का नाम तालिम है। आरोपी भी काशी गांव का रहने वाला है जो बेटी के सामने वाले मकान में रहता है। हामिद ने कहा कि तालिम की दामाद के परिवार से रंजिश चली आ रही है। प्रेमप्रसंग था या नहीं मैं नहीं कह सकता लेकिन दोनों परिवारों में रंजिश है। पहले भी झगड़ा हो चुका है। तालिम ने दामाद के घर चोरी की थी जिसमें उस पर मुकदमा हुआ था। वो पहले भी दामाद पर हमला कर चुका है।
सुबह 5 बजे खेत में मिली लाश पुलिस रविवार से ही बच्चे को तलाश रही थी। सोमवार सुबह 5 बजे पुलिस ने पहले आरोपी तालिम को अरेस्ट किया। पूछताछ में तालिम ने बताया कि बच्चे की लाश गन्ने के खेत में दबी है। जहां से पुलिस ने लाश बरामद कर घरवालों को सौंप दी है।
वहीं पूरे मामले में परतापुर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, बच्चे की बॉडी मिली है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आरोपी कौन हैं कहां है इसकी भी तलाश की जा रही है।